नवगछिया : मुख्यालय के निर्देश पर रंगरा थाना में रमजान, रामनवमी, चैती छठ और चैती दुर्गा पूजा के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में रंगरा अंचलाधिकारी आशीष कुमार, रंगरा थाना के अपर थानाध्यक्ष पूजा कुमारी और धनंजय कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद थे। बैठक में भवानीपुर के मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव, सरपंच राकेश ठाकुर, शंकर शर्मा समेत रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कई गांवों के लोग भी शामिल हुए।
READ MORE :भाई के हाथों भाई की हत्या: जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष

रंगरा अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने आगामी त्योहारों के दौरान आपसी भाईचारे और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि त्योहारों के अवसर पर शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने विशेष रूप से डीजे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाए जाने की जानकारी दी और कहा कि डीजे के प्रयोग को लेकर मुख्यालय से आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।
बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने शांति के साथ त्योहार मनाने की प्रतिबद्धता जताई और इस बात पर जोर दिया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति से बचने के लिए सभी को एकजुट रहना होगा।



