BHAGALPUR NEWS : सास-बहू के विवाद में पति ने किया जहर खाने का नाटक, पत्नी ने सच मान खा लिया ज़हर, मौत

SHARE:

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार, सास-बहू के बीच चल रहे झगड़े को शांत कराने के लिए महिला के पति सुमन कुमार ने जहर खाने का नाटक किया। पति की बात को गंभीरता से लेते हुए पत्नी ने खुद कीटनाशक पी लिया।

कुछ ही देर में महिला छोटी कुमारी की हालत बिगड़ने लगी, तब जाकर पता चला कि पति ने सिर्फ झगड़ा शांत कराने के उद्देश्य से जहर खाने की बात कही थी। आनन-फानन में परिजनों ने महिला को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया, जहां से उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया। लेकिन मायागंज ले जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।

घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को जहर खिलाकर मार डाला गया है।

घटना की सूचना पर रंगरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। अपर थानाअध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलते ही कार्रवाई किया जाएगा.

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई