नवगछिया: स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवजात शिशुओं और माताओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर चलाई जा रही जच्चा-बच्चा किट योजना का लाभ अब रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भी मिलने लगा है। मंगलवार को योजना के तहत रंगरा पीएचसी में एक नवजात बच्ची का जन्म हुआ जिसमें उसकी मां को किट देकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया।
रंगरा पीएचसी के प्रभारी डॉ. रंजन कुमार ने बताया कि यह योजना इस अस्पताल में आज से रंगरा में शुरू की गई है। पहले ही दिन एक बच्ची का जन्म हुआ, जिसे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मनोरंजन कुमार द्वारा जच्चा-बच्चा किट प्रदान कर उन्हें घर भेजा गया।
उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत हर उस महिला को यह किट दी जाएगी जो अस्पताल में प्रसव के बाद घर वापस जाएगी। किट में दलिया, चावल, बेसन की बर्फी, घी जैसे पोषक आहार के साथ-साथ कैल्शियम, आयरन और बी कॉम्प्लेक्स जैसी आवश्यक दवाइयां शामिल हैं। इसके साथ ही महिलाओं को 1400 रुपये की आर्थिक सहायता और नवजात का जन्म प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है।

बता दें कि इस योजना की शुरुआत पिछले सप्ताह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड स्थित अंबा स्वास्थ्य केंद्र से की थी। अब इसे पूरे जिले के अनुमंडल अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लागू कर दिया गया है।
इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव के बाद बेहतर पोषण और देखभाल की सुविधा मिल सकेगी। स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य जच्चा और बच्चा दोनों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है।



