बाढ़ पर सियासी संग्राम: विधायक गोपाल मंडल का अपने ही सांसद पर हमला
नवगछिया : रंगरा प्रखंड अंतर्गत तीनतंगा दियारा दक्षिणी सहित आसपास के क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है, लेकिन इस संकट के बीच सत्तारूढ़ जदयू के दो नेताओं के बीच खुली तकरार ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। नवगछिया के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अपने ही पार्टी के सांसद अजय मंडल पर गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बाढ़ नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
विधायक ने जल संसाधन विभाग की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विभाग वह काम, जो चैत्र-वैशाख में जलस्तर कम होने पर होना चाहिए था, अब किया जा रहा है जब जलस्तर ऊंचा है और खतरा चरम पर है।
गोपाल मंडल ने सांसद पर निशाना साधते हुए कहा, “इस संकट के समय सांसद सोए रहे। अगर उन्होंने केंद्र सरकार में बात रखी होती तो कटाव ही नहीं होता। हमने अपनी औकात के अनुसार जितना हो सका काम कराया और एस्टिमेट भी बनवाया। लेकिन सांसद ने अपने क्षेत्र को बर्बाद करने का काम किया।”




