BHAGALPUR NEWS :125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर संवाद का आमंत्रण,विभाग बंटवा रहा पर्चा

SHARE:

नवगछिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा के तहत मुख्यमंत्री–विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को रंगरा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लाभांवित उपभोक्ताओं से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। उपस्थित उपभोक्ता मौके पर अपना पंजीकरण कर अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले सकेंगे।
कार्यक्रम को लेकर बिजली विभाग की टीम घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना से संबंधित पंपलेट और योजनाओं की खास बातें बता रही है। विभाग के कर्मी उपभोक्ताओं को योजना की पात्रता, लाभ और पंजीकरण की प्रक्रिया समझाते हुए प्रखंड अंतर्गत होने वाले संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना के साथ-साथ अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ सुनिश्चित कराना है।
News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई