नवगछिया: कोशी धारा में मिला कुख्यात अपराधी सोनू आलम का शव

SHARE:

भागलपुर के नवगछिया में 6 अगस्त से लापता कुख्यात अपराधी सोनू आलम का शव कोशी नदी में मिला। कमर में रस्सी व ईंट बंधी, हत्या की आशंका।

नवगछिया : 6 अगस्त से लापता चल रहे कुख्यात अपराधी सोनू आलम का शव रविवार को उजनी मस्जिद के पूर्व कोशी की धारा में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर नवगछिया थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार सिंह ने बताया कि शव पूरी तरह सड़-गल चुका था। कमर में रस्सी बंधी हुई थी, जिसमें एक ईंट भी बंधी थी। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव को कोशी नदी में फेंक दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के खिलाफ हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज थे। नवगछिया थाना, कोढ़ा थाना और ढोलबज्जा थाना में उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमे लंबित थे और कई मामलों में वह फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक किसी प्रकार का लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। परिजन भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई