नवगछिया: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी गलती को छुपाने के लिए नोटिस जारी कर रहा है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हलफनामा देने को कह रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सदन में संविधान की शपथ पहले ही ले चुके हैं और चुनाव आयोग की ही वोटर लिस्ट के आधार पर उनका वेरिफिकेशन किया गया, जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। मीडिया ने भी जांच कर कोई गड़बड़ी नहीं पाई।

सांसद ने आरोप लगाया कि यह भारत के लोकतंत्र, संविधान और संसद पर सीधा हमला है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मामले की संपूर्ण जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि वोट के अधिकार की रक्षा के लिए राहुल गांधी की यात्रा 17 अगस्त से शुरू होगी, जो 14 दिनों तक चलेगी। यह यात्रा शाहाबाद से शुरू होकर मगध, अंग प्रदेश, भागलपुर, सीमांचल और मिथिलांचल होते हुए गांधी मैदान, पटना में समाप्त होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=30zKpur9Qd8



