नवगछिया : नवगछिया प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की वोटिंग हुई। मतदान के दौरान एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह और बीडीओ गोपाल कृष्ण मौजूद रहे।
कुल 14 पंचायत समिति सदस्यों में से प्रमुख गायत्री देवी को 8 वोट मिले, जबकि विरोधी पक्ष को 6 वोट हासिल हुए। परिणामस्वरूप गायत्री देवी एक बार फिर प्रखंड प्रमुख पद पर बरकरार रहीं।
वोटिंग के बाद प्रमुख के पुत्र एवं पूर्व प्रमुख मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू ने विधायक गोपाल मंडल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लड़ाई उनके और विधायक के बीच की है। झाबो मेरे छोटे भाई की तरह है वह विधायक गोपाल मंडल के बहकावे में आ गया था. आगामी विधानसभा चुनाव में वे सुनिश्चित करेंगे कि गोपाल मंडल को न तो टिकट मिले और न ही वे विधानसभा पहुंच पाएं।
इस पर विधायक गोपाल मंडल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में विधायक की कोई भूमिका नहीं होती है। उन्होंने मंटू सिंह को चोर बताते हुए कहा कि इस तरह के बयान से उनकी जान को खतरा हो सकता है, इसलिए प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
