Bhagalpur news: रंगरा में NH-31 पर टोटो और बाइक की टक्कर में मां-बेटा घायल, युवक की हालत नाजुक

SHARE:

नवगछिया: रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर धर्मकांटा के पास शनिवार को टोटो और बाइक की टक्कर में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार नवगछिया की ओर तेज रफ्तार से आ रहा था। इसी बीच अचानक एक टोटो ने बीच सड़क पर दिशा बदल दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर टोटो से जा टकराई।



टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार मां किरण देवी और बेटा राहुल कुमार सड़क पर गिर पड़े। घटना में युवक को गंभीर चोटें आईं, जबकि मां को भी हल्की चोटें पहुंचीं। हादसे के समय युवक ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोट आई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर गश्ती पर निकली रंगरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक राहुल कुमार को हालत गंभीर होने के कारण भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल युवक की पहचान पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में एक डाकघर (पोस्ट ऑफिस) में कार्यरत है। उसकी मां किरण देवी भी हादसे में घायल हुई हैं, हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों — टोटो और बाइक — को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच-31 पर यातायात भी बाधित रहा जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment