Naugachia news  : कदवा ठाकुर जी कचहरी टोला में मामूली हंसी-मजाक बना खूनी झड़प का कारण, धारदार हथियार से युवक पर हमला

SHARE:

नवगछिया : कदवा थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला में मंगलवार देर शाम एक साइकिल दुकान पर हंसी-मजाक के दौरान हुई कहासुनी खूनी झड़प में बदल गई। आरोप है कि हंसी-मजाक से आक्रोशित एक युवक ने गुस्से में आकर धारदार हथियार (दबिया) से एक मजदूर युवक के गले पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं बीच-बचाव में आए एक अन्य युवक की उंगली कट गई।

घटना में गंभीर रूप से घायल नीतीश कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल नीतीश कुमार मजदूरी कर परिवार चलाता है। वहीं बीच-बचाव में घायल युवक आशुतोष कुमार का इलाज नवगछिया में ही किया जा रहा है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार अपने दोस्तों के साथ साइकिल दुकान पर बैठा था और आपस में हंसी-मजाक कर रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही लाल कुमार सिंह को किसी बात का बुरा लग गया। बताया जाता है कि वह घर से दबिया लेकर लौटा और नीतीश कुमार के गले पर वार कर दिया। नीतीश के चीखने-चिल्लाने पर पास खड़े युवक आशुतोष कुमार ने बीच-बचाव की कोशिश की, जिससे उसकी उंगली कट गई।

घटना की सूचना मिलते ही कदवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं, घायल नीतीश कुमार के परिजनों का आरोप है कि हमला करने वाला युवक लाल कुमार सिंह पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है और घटना के समय नशे में धुत था। परिजनों ने यह भी बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है और उस पर कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।

स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment