नवगछिया से चोरी गई अपाची मोटरसाइकिल मुंगेर से हुई बरामद

SHARE:

नवगछिया: बीते वर्ष नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी हुई एक अपाची मोटरसाइकिल को पुलिस ने मुंगेर से बरामद कर लिया है मामला 06 मार्च 2023 का है, जब नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर के पास से वादी आशीष कुमार की अपाची मोटरसाइकिल   चोरी हो गई थी। घटना को लेकर आशीष कुमार द्वारा नवगछिया थाने में लिखित आवेदन दिया गया था, जिस पर थाना में मामला दर्ज  कर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

लगातार छानबीन के क्रम में नवगछिया पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर दिनांक 20 अगस्त 2025 को चोरी गई मोटरसाइकिल मुंगेर जिले से बरामद कर ली गई।

बरामदगी

1. अपाची मोटरसाइकिल

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment