गांव के ही वृद्ध अंतिम संस्कार में गए परिजन, पीछे से हो गया हादसा; दोनों बच्चों के पिता बाहर मजदूरी करते हैं.

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है, जहां बाढ़ के पानी में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतकों की पहचान 12 वर्षीय भानु कुमार, पिता नीति मंडल और दिव्यांशु मंडल, पिता अखिलेश मंडल के रूप में हुई है। दोनों ही बच्चों के पिता हैदराबाद और दिल्ली में मजदूरी करते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के एक वृद्ध की सामान्य मृत्यु के बाद अधिकतर ग्रामीण उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। इसी दौरान घर में बड़े लोगों की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर दोनों मासूम बाढ़ के पानी में नहाने निकल गए। बताया जा रहा है कि वे साधोपुर और बनिया के बीच सड़क किनारे बने कटाव वाले इलाके में नहा रहे थे। परिजनों को उनके निकलने की जानकारी नहीं थी।
जब अंतिम संस्कार के बाद लोग वापस लौटे तो दोनों बच्चों की खोजबीन शुरू हुई। किसी ग्रामीण ने बताया कि दोपहर में बच्चों को रोड किनारे कटाव स्थल की तरफ जाते देखा गया था। इसके बाद नाविकों की सहायता से स्थानीय लोगों ने तलाशी शुरू की और कुछ देर बाद दोनों के शव पानी में मिले। आनन-फानन में उन्हें नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर रंगरा थाना अध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने तत्काल अस्पताल में पुलिस टीम भेजी। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। दोनों परिवारों की माताएं बेसुध हैं और ग्रामीणों की आंखें भी नम हैं।
ये भी पढ़ें : Naugachia news : कदवा ठाकुर जी कचहरी टोला में मामूली हंसी-मजाक बना खूनी झड़प का कारण, धारदार हथियार से युवक पर हमला

