पीपरपॉती गांव में घटना से सनसनी, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किया खुलासा

नवगछिया: नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरपॉती गांव में रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते पति ने अपनी ही पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस तत्काल हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतका के पिता खुर्शीद आलम के लिखित आवेदन के आधार पर नदी थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी, मृतका के पति मो. इसरायल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि घटना का कारण आपसी पारिवारिक विवाद था। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का रड भी बरामद कर लिया गया है।
नदी थानाध्यक्ष केशव चंद्र ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त के साथ नदी थानाध्यक्ष केशव चंद्र
