Bhagalpur news : परबत्ता थाना क्षेत्र  से लापता चारों नाबालिग बच्चियां पश्चिम बंगाल के खालतीपुर स्टेशन से सकुशल बरामद .

SHARE:

नवगछिया: परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव से शनिवार को लापता हुई चार नाबालिग बच्चियों को नवगछिया पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में पश्चिम बंगाल के खालतीपुर स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया था और परिजनों के बीच बेचैनी का माहौल था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 25 अगस्त 2025 को शाम करीब 5:30 बजे परबत्ता थाना को सूचना मिली कि जमुनिया गांव की चार नाबालिग बच्चियां स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मानवीय आसूचना के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चियों की तलाश शुरू की। जीआरपी नवगछिया और जीआरपी मालदा (पश्चिम बंगाल) के सहयोग से पुलिस टीम ने बच्चियों को खालतीपुर रेलवे स्टेशन (प. बंगाल) से सकुशल बरामद किया।

फिलहाल सभी बच्चियों को पूछताछ के लिए लाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में परबत्ता थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस सफलता के लिए नवगछिया पुलिस टीम की सराहना की जा रही है। महज कुछ ही घंटों में बच्चियों को खोज निकालना पुलिस की सक्रियता और तत्परता को दर्शाता है।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment