Navgachia news: नवगछिया में युवक से एटीएम बदलकर अज्ञात शख्स ने उड़ाए 22,500 रुपये

SHARE:

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर वार्ड नंबर-2 निवासी नीतीश कुमार से एटीएम बदलकर अज्ञात व्यक्ति ने 22,500 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने नवगछिया थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

नीतीश कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि 21 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 3:35 बजे वे नवगछिया स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से ₹3000 की निकासी कर रहे थे। उसी दौरान उनके पीछे खड़ा एक युवक उन्हें भ्रमित करते हुए कहने लगा कि उनका एटीएम ठीक से “चेक आउट” नहीं हुआ है और दोबारा कार्ड डालने को कहा।

बातों में उलझाकर उस अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और दूसरा कार्ड थमा दिया। इस घटना का उन्हें तब पता चला जब 25 अगस्त को वे पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचे। वहां पता चला कि ₹3000 की निकासी के अलावा उसी दिन उनके खाते से ₹10,000, ₹10,000 और ₹2500 की अतिरिक्त निकासी की गई है। खाते में मात्र ₹438.75 शेष था।

नीतीश का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, नवगछिया शाखा में है। उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी अन्य निकासी नहीं की है, इसलिए यह स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी का मामला है।

पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और उनके खाते से निकाले गए कुल ₹22,500 रुपये की वापसी सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment