Navgachia news :  खीरा लदी पिकअप पलटी, दो भैंसों की मौत; चालक हिरासत में, मुआवजे की मांग

SHARE:

नवगछिया: परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 नंबर रोड पर शनिवार सुबह एक खीरा लदी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने सामने से आ रहे वाहन को साइड देने की कोशिश की। पिकअप सीधा सड़क किनारे बंधे भैंसों पर जा पलटी, जिससे मौके पर ही दो भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलने पर परवत्ता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। हादसा परवत्ता चौक से कुछ ही दूरी पर हुआ, जब पिकअप जाह्नवी चौक होते हुए खीरा लेकर झारखंड की ओर से आ रही थी।

मृत भैंसों के मालिक मणि यादव ने बताया कि इलाके में बाढ़ के पानी से बचाने के लिए उन्होंने भैंसों को सड़क किनारे बांध रखा था। घटना के वक्त वे स्वयं मौके पर मौजूद नहीं थे। पड़ोसियों से उन्हें हादसे की जानकारी मिली। मणि यादव ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के समय घटनास्थल पर कोई चश्मदीद मौजूद नहीं था जो सटीक जानकारी दे सके। हालांकि इस दुर्घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक से पूछताछ की जा रही हैं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment