
नवगछिया: शराब कारोबार का विरोध करना एक व्यक्ति को जानलेवा साबित हुआ। भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में मोहन साह नामक व्यक्ति पर उसके पड़ोसी नरेश साह और उसके बेटे राहुल साह ने मिलकर एसिड से हमला कर दिया।
घटना 21 सितंबर की रात की है, लेकिन घायल व्यक्ति बुधवार 24 सितंबर को लगभग दोपहर 12 बजे गंभीर स्थिति में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचा। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
मीडिया से बातचीत में मोहन साह ने बताया कि पड़ोसी नरेश साह और उसका बेटा पिछले 6 महीने से अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। कई बार उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन इसके बदले में उन्हें धमकियां दी जाती थीं। जब भी पुलिस को सूचना दी जाती, आरोपी परिवार का एक दृष्टिहीन सदस्य सामने आकर बचाव में उतरता था।
पीड़ित ने बताया कि 21 सितंबर की रात बहस के दौरान नरेश और राहुल ने मिलकर एसिड फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर तो पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालत बिगड़ने पर उन्होंने पहले स्थानीय स्तर पर घरेलू इलाज कराया, फिर पीएचसी और अंत में अनुमंडल अस्पताल पहुंचे।
मोहन साह ने बताया कि उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है, एक बेटा है, और उनके सभी भाई बाहर काम करते हैं, इसलिए उन्हें इलाज के लिए अकेले टोटो से अस्पताल आना पड़ा।
पुलिस की प्रतिक्रिया
जब News9Global ने इस मामले में परबत्ता थानाध्यक्ष अश्विनी सिन्हा से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन प्राप्त होते ही जांच और कार्रवाई की जाएगी।




