नवगछिया गोलीकांड : दो घंटे में एक आरोपी गिरफ्तार, साली से बातचीत को लेकर था विरोध

SHARE:

प्रेस को जानकारी देते अधिकारी .
नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज मोहल्ला में रविवार रात एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर देने की घटना में पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। गोलीकांड के पीछे घायल युवक की उसकी साली से बातचीत ही कारण बताई जा रही है, जिसका आरोपी विरोध करता था।
यह घटना रविवार की रात करीब 11:30 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि मुमताज मोहल्ला में एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार एवं नवगछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही, घायल युवक से भागलपुर मायागंज अस्पताल में मुलाकात कर पूछताछ की गई।
घटना के बाद नवगछिया एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मात्र दो घंटे के अंदर गोलीकांड में शामिल आरोपी धनिक चंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान धनिक चंद्र, पिता शत्रुघ्न भगत, मक्खातकिया, थाना नवगछिया, जिला भागलपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घायल युवक और उसकी साली के बीच बातचीत होती थी, जिसका वह विरोध करता था। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
घटना को लेकर नवगछिया थाना में कांड संख्या 308/25 दिनांक 25.09.25 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1)/3(5) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में एक अन्य आरोपी केसव झा की गिरफ्तारी और घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है।
गिरफ्तारी –
1. धनिक चंद्र, पिता शत्रुधन भगत, साकिन – मक्खातकिया, थाना – नवगछिया, जिला – भागलपुर
बरामदगी –1. खोखा – 02 2. जिंदा कारतूस – 01
पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में खौफ और आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई