बिहार, नवगछिया : शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के जगतपुर गांव में भक्ति, श्रद्धा और आत्मबल का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। गांव के अग्रसेन कुमार उर्फ बिहारी महंत ने दुर्गा माता को प्रसन्न करने के लिए एक ऐसा संकल्प लिया है, जो पूरे क्षेत्र में आस्था का केंद्र बन गया है।

बिहारी महंत इन दिनों अपने सीने पर कलश रखकर लगातार दस दिनों तक दुर्गा माता की साधना कर रहे हैं। यह पूजन कार्य गांव के महंत बाबा स्थान परिसर में स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में हो रहा है। महंत स्वयं इस मंदिर के पुजारी हैं और कहते हैं —
“मैया पर मुझे अटूट विश्वास है। मैंने संकल्प लिया है कि दसों दिन तक अपने सीने पर कलश रखकर पूजा करूंगा। माता का आशीर्वाद मिला तो यह संकल्प पूरा होगा।”
भक्ति में पूरा गांव बना सहभागी
पूरे गांव में इस साधना को लेकर भक्ति और एकता का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण दिल से पूजा में सहभागी बनकर सेवा कर रहे हैं। दिलीप यादव ने बताया —
“हम लोग रोज पूजा के बाद बिहारी महंत को जूस और गंगाजल पिलाते हैं, ताकि उनका स्वास्थ्य बना रहे।”
गांव में सुबह और शाम भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा है, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।
सेवा में लगे लोग
इस भक्ति आयोजन में रंजन कुमार यादव, कैलाश यादव, विकास यादव (रिटायर्ड फौजी), मुकेश यादव, पप्पू यादव, उदय यादव सहित दर्जनों ग्रामीण तन-मन से सेवा में जुटे हुए हैं।
श्रद्धा और शक्ति का केंद्र बना जगतपुर
गांववासियों का मानना है कि इस मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना देवी मां पूरी करती हैं। इसलिए यह स्थान पूरे गांव में श्रद्धा, संकल्प और सामूहिक भक्ति का प्रतीक बन गया है, जहां दिन-रात देवी मां के जयकारे गूंज रहे हैं।




