नवगछिया:इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी सोनू कुमार, पिता विच्छुलाल मंडल, को शनिवार को नवगछिया न्यायालय परिसर में पेशी के लिए लाया गया था।
पेशी के दौरान आरोपी ने मौका पाकर न्यायालय की पहली मंज़िल से नीचे छलांग लगा दी। आरोपी को भागता देख ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान कुंदन कुमार ने बिना देरी किए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आरोपी के पीछे छलांग लगा दी।
इस दौरान आरोपी को हल्की चोटें आईं, जबकि होमगार्ड जवान के सिर में गंभीर चोट लग गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत दोनों को उठाकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज कराया गया।
आरोपी को पुनः हिरासत में ले लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस विभाग ने होमगार्ड जवान कुंदन कुमार की बहादुरी और तत्परता की सराहना की है। फिलहाल अधिकारियों की निगरानी में जवान का इलाज चल रहा है।



