आर्मी जवान से 29 हजार की साइबर ठगी, पोस्ट ऑफिस का फर्जी नंबर बता ठगों ने दिया घटना को अंजाम

SHARE:

नवगछिया: नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनिया गांव निवासी आर्मी जवान रामजी कुमार ठाकुर के साथ साइबर ठगों ने 29 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार, पीड़ित जवान वर्तमान में श्रीनगर में पोस्टेड हैं। उन्होंने बताया कि बीते 6 अक्टूबर को अपने परिवार के लिए पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ड्राई फ्रूट भेजा था। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पार्सल घर नहीं पहुंचा, तो नवगछिया लौटने पर उन्होंने इसकी जानकारी लेने की कोशिश की।


उन्होंने यूट्यूब से पोस्ट ऑफिस का टोल फ्री नंबर खोजा और 9330263562 नंबर पर संपर्क किया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने कहा कि 10 मिनट में कॉल बैक किया जाएगा। कुछ देर बाद इसी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें खुद को पोस्ट ऑफिस अधिकारी बताकर ठगों ने बातों में फंसाया और चार किस्तों में कुल 29 हजार रुपए निकलवा लिए।


ठगी का एहसास होने पर जवान ने तत्काल नवगछिया साइबर थाने में आवेदन दिया और ऑनलाइन माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई।
इस संबंध में नवगछिया थाना पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध कॉल या नंबर पर कोई बैंकिंग जानकारी साझा न करें।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई