विधानसभा चुनाव : रंगरा प्रखंड में मध्य विद्यालय रंगरा में विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम आयोजित

SHARE:

छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, दिया संदेश — पहले मतदान, फिर जलपान

नवगछिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को रंगरा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय रंगरा में स्वीप कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां, पोस्टर और बैनर लेकर भाग लिया। बच्चों ने रंगरा गांव के विभिन्न इलाकों और मुख्य बाजारों में प्रभात फेरी निकालते हुए मतदाता जागरूकता के नारे लगाए।
“पहले मतदान, फिर जलपान”, “हर वोट जरूरी है”, “लोकतंत्र का पर्व—मतदान करें गर्व से” जैसे नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्नू भारती, पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश कुमार तिवारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कनकलता कुमारी, बीसीओ, कृषि विभाग से पीयूष परमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

इस अवसर पर बीडीओ अन्नू भारती ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए हर मतदाता का योगदान आवश्यक है। सभी को बिना किसी भय या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपने परिवार और समाज में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाएं ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग लें।

रैली के अंत में सभी प्रतिभागियों ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई