
नवगछिया: रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव में रेलवे ढाला के पास अहले सुबह आइसक्रीम एवं डेयरी प्रोडक्ट सप्लाई देने पहुंचे अमूल कंपनी के पिकअप चालक से लगभग 40 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन की लूट कर ली गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
पीड़ित चालक दिलीप कुमार चौधरी, जो वैशाली जिला निवासी हैं, ने रंगरा थाना में आवेदन देकर बताया कि वह अमूल कंपनी के आइसक्रीम व अन्य डेयरी प्रोडक्ट सप्लाई करने का कार्य करता है। बुधवार की सुबह वह चापर गांव के प्रियेश कुमार साह के यहां सामान की सप्लाई देने गया था। वापसी के दौरान रेलवे ढाला के समीप बासा के पास कुछ अज्ञात युवकों ने डंडे और हथियार के बल पर हमला कर दिया।
हमले में पिकअप वाहन का शीशा तोड़ दिया गया और धमकाते हुए 40 हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद सभी युवक साधुआ गांव की दिशा में भाग निकले। पीड़ित चालक ने बताया कि हमलावरों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था, जिससे पहचान संभव नहीं हो सकी।
इस मामले में रंगरा थानाअध्यक्ष विश्वबंधु कुमार को जब इस मामले में कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया .




