नवगछिया :नवगछिया: रंगरा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव (पति – बनिया वैसी पंचायत की मुखिया गुड़िया कुमारी) पर नगरह नवटोलिया के अनुसूचित जाति के एक समूह ने धारदार हथियार और लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में उनके साथ मौजूद नालंदा एवं उत्तरप्रदेश के दो बॉडीगार्ड भी जख्मी हो गए।
हमला के समय बॉडीगार्ड से हथियार छीनकर फरार हो गए आरोपी सूचना मिलते ही रंगरा थाना अध्यक्ष विश्वबंधु कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं रंगरा प्रखंड के अंचल अधिकारी आशीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचते ही करीब 300 की संख्या में ग्रामीण और परिजन जमा हो गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार भी अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया।
■ कैसे शुरू हुआ विवाद
सूत्रों के अनुसार, बीते वर्ष 2024 में कुमोदी यादव ने नगरह गांव के एक रैयत से जमीन खरीदी थी। बताया गया कि रैयत को अपनी बेटी की शादी के लिए रकम की जरूरत थी, जिस कारण उसने साझेदारी के रूप में जमीन बेची थी। बाद में पार्टनर ने जमीन का हिस्सा कुमोदी यादव को ही लेने का प्रस्ताव दिया।

इसी प्लॉट पर नगरह नवटोलिया के अनुसूचित जाति समुदाय के कुछ लोगों का पहले से कब्जा था, जो उसे सस्ते दाम पर खरीदने की कोशिश कर रहे थे। जमीन खरीदारी के बाद विवाद बढ़ा, हालांकि उस समय के रंगरा थानाअध्यक्ष आशुतोष कुमार ने हस्तक्षेप कर कुमोदी यादव को कब्जा दिला दिया था।
■ एक माह से थाने के चक्कर, फिर भी नहीं सुलझा विवाद
इस वर्ष 2025 में फसल बुवाई की तैयारी के दौरान पानी सूखने पर विवाद फिर उभर गया। कुमोदी यादव पिछले एक महीने से जमीन पर कब्जा हटवाने की शिकायत लेकर थाने के चक्कर लगा रहे थे। लेकिन आवेदन भी हाल ही में एक सप्ताह पहले दर्ज हुआ था। थाना अध्यक्ष ने बीते सप्ताह प्लॉट पर जाकर खेत जुतवाया भी था, जिसके बाद मामला शांत हो गया था। आपसी समझौता अंचल अधिकारी के सामने हुआ .
■ अचानक हमला, हथियार भी लूटे
गुरुवार दोपहर कुमोदी यादव अपने बॉडीगार्ड और मजदूरों के साथ खेत जुतवाने पहुंचे। तभी पहले से मौजूद दूसरे पक्ष के 25 के संख्या में लोगों ने अचानक हमला कर दिया।
हमलावरों ने धारदार हथियार से कुमोदी यादव के सिर और गर्दन के पीछे वार किया और बीच-बचाव में आए दोनों बॉडीगार्डों को भी पीटकर घायल कर दिया।
हमलावर सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड के हथियार भी छीनकर फरार हो गए।
■ घटना के बाद इलाके में तनाव
हमले के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है।
रंगरा थाना अध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



