न्यूज9ग्लोबल डेस्क : पूर्व रेलवे ने आगामी दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर भागलपुर से दिल्ली एवं आनंद विहार टर्मिनल के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत मिलेगी और त्योहारों के दौरान यात्रा की सुविधा और लचीलापन सुनिश्चित होगा। रेलवे ने इस अवधि में कुल 1,16,480 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
📌 भागलपुर–दिल्ली पूजा स्पेशल (04063/04064)
04064 दिल्ली – भागलपुर पूजा स्पेशल
▪︎ चलेगी: प्रत्येक मंगलवार, 23 सितंबर से 25 नवंबर 2025 तक
▪︎ कुल फेरे: 10
▪︎ प्रस्थान: दिल्ली से सुबह 11:00 बजे, आगमन: अगले दिन सुबह 10:30 बजे भागलपुर
04063 भागलपुर – दिल्ली पूजा स्पेशल
▪︎ चलेगी: प्रत्येक बुधवार, 24 सितंबर से 26 नवंबर 2025 तक
▪︎ कुल फेरे: 10
▪︎ प्रस्थान: भागलपुर से दोपहर 13:40 बजे, आगमन: अगले दिन दोपहर 15:30 बजे दिल्ली
👉 यह ट्रेन सुल्तानगंज, जमालपुर जंक्शन, अभयपुर समेत 21 स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें सामान्य द्वितीय श्रेणी व शयनयान श्रेणी की कोचें होंगी।
—
📌 भागलपुर–आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल (04457/04458)
04458 आनंद विहार टर्मिनल – भागलपुर पूजा स्पेशल
▪︎ चलेगी: प्रतिदिन, 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक
▪︎ कुल फेरे: 72
▪︎ प्रस्थान: 13:40 बजे, आगमन: अगले दिन 14:30 बजे भागलपुर
04457 भागलपुर – आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल
▪︎ चलेगी: प्रतिदिन, 21 सितंबर से 01 दिसंबर 2025 तक
▪︎ कुल फेरे: 72
▪︎ प्रस्थान: 18:00 बजे, आगमन: अगले दिन रात 22:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल
👉 यह ट्रेन सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर जंक्शन, धरहरा, अभयपुर, कजरा सहित 25 स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें भी सामान्य द्वितीय श्रेणी व शयनयान श्रेणी की व्यवस्था होगी।
—
📲 बुकिंग की सुविधा
04063 (भागलपुर–दिल्ली) और 04457 (भागलपुर–आनंद विहार टर्मिनल) पूजा स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग पीआरएस काउंटर एवं IRCTC वेबसाइट के माध्यम से शुरू हो चुकी है।
रेलवे की यह पहल त्योहारों के दौरान यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम है।
