पुलिस जिला नवगछिया से 30 पुलिसकर्मियों का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

SHARE:

नवगछिया: पुलिस मुख्यालय, बिहार, पटना द्वारा जारी आदेश ज्ञापांक-190/पी०-3, दिनांक 01.09.2025 के तहत नवगछिया पुलिस जिले में कार्यरत 30 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। यह तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

मुख्यालय के निर्देशानुसार, सभी पुलिसकर्मियों को दिनांक 01.09.2025 से स्थानांतरित जिलों में योगदान देना है। साथ ही, उन्हें अंतिम वेतन प्रमाण-पत्र निर्गत करते हुए संबंधित जिला पंजियों से नाम विलोपित करने का निर्देश दिया गया है। लेखापाल, पुलिस कार्यालय नवगछिया को भी स्पष्ट आदेश है कि अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त होने के पश्चात ही अंतिम वेतन प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाए।

स्थानांतरित पुलिसकर्मियों में सिपाही, महिला सिपाही तथा सैनिक रैंक के कर्मी शामिल हैं। इनमें उपेन्द्र राय, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, आनंद प्रकाश, रंजीत कुमार, रमेश कुमार, राकेश कुमार, महेंद्र पासवान, रवि राजा, दीपक कुमार, विजय कुमार शर्मा, नूतन देवी, शशिकांत शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार ठाकुर, रंजीत कुमार (द्वितीय), प्रवीण शर्मा, संजीव कुमार, मो. जफर, नीरज कुमार, मदन पासवान, संतोष कुमार, विरेन्द्र कुमार, राज कुमार, नागेश्वर कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद, लिपि कुमारी, विनेश कुमार, सुमन कुमारी तथा सुमेश कुमार शामिल हैं।

इन सभी पुलिसकर्मियों को राज्य के विभिन्न जिलों जैसे पटना, औरंगाबाद, समस्तीपुर, जमुई, किशनगंज, मधुबनी, बक्सर, नालंदा, नवादा, मुंगेर, पूर्वी चंपारण आदि में स्थानांतरित किया गया है।

इस बड़े पैमाने पर हुए तबादले से नवगछिया पुलिस बल की आंतरिक संरचना में भी बदलाव की संभावना है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह कदम प्रशासनिक सुधार तथा कार्यकुशलता को और बेहतर करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment