ढ़ाई लाख रुपये घूस लेते हुए निगरानी टीम ने राजस्व कर्मचारी को किया रंगे हाथ गिरफ्तार

SHARE:

ओवेस अंसारी की शिकायत पर निगरानी विभाग की कार्रवाई, अभिषेक होटल से हुई गिरफ्तारी

किशनगंज: मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने प्रखंड कार्यालय के पास स्थित एक होटल से ढ़ाई लाख रुपये घूस लेते हुए एक राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन के दाखिल-खारिज परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान द्वारा ढ़ाई लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की जांच के बाद मामला सत्य पाया गया, जिसके बाद निगरानी विभाग की सात सदस्यीय टीम ने मंगलवार को जाल बिछाया। टीम ने प्रखंड कार्यालय के समीप अभिषेक होटल में घूस लेते हुए राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।निगरानी विभाग के डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि वादी ने पहले अंचल अधिकारी को आवेदन दिया था, जिसके बाद मामला राजस्व कर्मचारी के पास पहुंचा। यहां राजदीप पासवान द्वारा घूस की मांग की गई और ढ़ाई लाख रुपए में सौदा तय हुआ।गिरफ्तारी के तुरंत बाद पूरे प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया। निगरानी विभाग की टीम आरोपी कर्मचारी को कानूनी प्रक्रिया के लिए अपने साथ ले गई।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई