Navgachia news : परवत्ता के युवक का कट्टा लहराते वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

SHARE:

नवगछिया: पुलिस जिला नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के एक युवक का कट्टा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो संजीत यादव नाम के फेसबुक प्रोफाइल से स्टेटस के रूप में पोस्ट किया गया है, जिसमें युवक गाने के साथ अवैध हथियार दिखाता नजर आ रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। परवत्ता थानाध्यक्ष अश्वनी सिन्हा ने बताया कि वीडियो की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि

“वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने पर युवक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।” सूत्रों के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है।

पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वीडियो कब और कहां बनाया गया तथा युवक के पास हथियार कहां से आया। परवत्ता थाना अध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की आपत्तिजनक या हथियार से संबंधित सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई