श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंगरा चौक ने प्रखंड अंतर्गत ईट भट्ठों का किया निरीक्षण

SHARE:

रंगरा: श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आर्यन राज ने सोमवार को रंगरा प्रखंड अंतर्गत STC नामक ईट भट्टे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों से जानकारी ली। उनके परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाई और यह पता करने की कोशिश की कि उनके घर में कितने बच्चे हैं। इस संबंध में एक डाटा तैयार करवाया गया। इसके साथ ही उन्होंने दैनिक मजदूरी रजिस्टर की भी जांच की, जिसमें भट्ठा मालिक दैनिक मजदूरी पंजी देने में असमर्थ पाया गया।
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आर्यन राज ने सोमवार को रंगरा प्रखंड अंतर्गत STC नामक ईट भट्टे का निरीक्षण किया।
मौके पर भट्ठे के मालिक गैर मौजूद थे, जबकि मुंशी ने बताया कि उनके पास ठेकेदारों द्वारा काम करने वाले मजदूरों का डाटा नहीं है।

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आर्यन राज ने मौके पर बताया कि यह निरीक्षण अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग डॉ. एस सिद्धार्थ और श्रम अधीक्षक भागलपुर के संयुक्त निर्देश पर किया गया है। इस निरीक्षण में ईट भट्ठे और अन्य निर्माण स्थलों पर 6 से 14 वर्ष के बच्चों के निकटतम विद्यालय में नामांकन की स्थिति का भी मूल्यांकन किया गया। इसके अतिरिक्त, श्रमिकों की दैनिक मजदूरी रजिस्टर और अन्य सुरक्षा संबंधी पहलुओं की भी जांच की गई है।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment