नवगछिया अर्जुन कॉलेज में एक दिवसीय साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवगछिया साइबर थाना के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर मनोज कुमार और साइबर थाना की पुलिस टीम ने छात्रों के बीच साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों को लेकर जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान साइबर थाना के पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी के महत्व और साइबर फ्रॉड से बचने के तरीकों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने आस-पास के लोगों को भी साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के धोखाधड़ी का शिकार न हो।
अश्विनी कुमार ने छात्रों को यह भी बताया कि अगर कोई साइबर फ्रॉड का शिकार हो, तो उसे तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करके रिपोर्ट करनी चाहिए और उसके बाद संबंधित साइबर थाना में मामला दर्ज कराना चाहिए।
https://youtube.com/shorts/Gd_goXSax_c?si=CvycZgcK3zq6SkED
इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति सजग बनाना और उन्हें साइबर अपराध से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना था।
NAUGACHIA NEWS : फर्जी नंबर प्लेट लगाकर नवगछिया में घूमने वाले मामले में गाड़ी मालिक ने दी आवेदन
