शादी के एक साल बाद विवाहित प्रेमी ने परीक्षा देने आई पुरानी गर्लफ्रेंड को लेकर फरार किया

SHARE:

.

 

नवगछिया: पूर्णिया जिले के टीकापट्टी निवासी विनोद कुमार यादव ने अपनी 20 वर्षीय बेटी बबली कुमारी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि गांव का ही युवक सुजीत कुमार, जो पहले भी उनकी बेटी को लेकर भाग चुका था, ने मंगलवार को उनकी बेटी को नवगछिया मदन अहिल्या कॉलेज में परीक्षा देने आई थी जिसमें मां गेट के सामने उसका इंतजार करती रहे लेकिन उसकी बेटी को उसका पुराना प्रेमी लेकर फरार हो गया ।

.
.

पीड़ित पिता विनोद कुमार यादव ने बताया कि सुजीत कुमार करीब 3 साल पहले भी उनकी बेटी को लेकर भाग गया था, लेकिन तब उनकी बेटी नाबालिग थी, जिस कारण ग्रामीणों के बीच समझौता हुआ और सुजीत ने पहले उसे वापस कर दिया था। इसके बाद भी दोनों के बीच फोन पर छिप छुपा कर बातचीत जारी रही। वहीं सुजीत ने इस दौरान दूसरी शादी भी कर ली थी। लेकिन मंगलवार को जब उनकी बेटी परीक्षा देने अपनी मां के साथ नवगछिया मदन अहिल्या कॉलेज कॉलेज गई, तो सुजीत वहां पहुंचा और उसे फिर से लेकर फरार हो गया।

इस मामले में विनोद कुमार यादव ने नवगछिया थाने में आवेदन दर्ज करवा दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। नवगछिया पुलिस में बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच कर रही है।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment