NAVGACHIA NEWS : को दहेज के लिए मारपीट, रंगरा थाने में पति, ससुर और सास के खिलाफ मामला दर्ज

SHARE:

नवगछिया: रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव की बहू कोमल कुमारी ने अपने पति, ससुर और सास के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। पीड़िता ने बताया कि शादी के समय से ही उसके पति राणा विक्रम कुमार का संबंध किसी अन्य महिला से था। इस बात का विरोध करने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
कोमल कुमारी ने बताया कि शादी के बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर उसे गंदी-गंदी गालियां दी जाती थीं और मारपीट की जाती थी। साथ ही लगातार 10 लाख रुपये दहेज के रूप में मायके से लाने का दबाव बनाया जा रहा था। पैसे नहीं लाने पर उसे बड़ी गालियां दी जाती थीं और जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी।
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पति और ससुर राजशेखर उर्फ लक्ष्मी सिंह ने उसके गहने जब्त कर लिए और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।
इन सब घटनाओं से तंग आकर पीड़िता अपने पिता संजय सिंह और भाई आदित्य राज के साथ रंगरा थाने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई। कोमल कुमारी ने यह भी बताया कि उसके पति और ससुर ने उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी भी दी है।
रंगरा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार  ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें दहेज उत्पीड़न मामले को लेकर जांच की जा रही है
News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई