नवगछिया: जीरो माइल चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से एक बड़ा एटीएम फ्रॉड का मामला सामने आया है। मधेपुरा जिले के चौसा निवासी सजिंदर कुमार ने नवगछिया थाना में आवेदन देकर इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित सजिंदर कुमार ने बताया कि वे भागलपुर में डॉक्टर को दिखाकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान इलाज से संबंधित खर्च के लिए उन्होंने जीरो माइल स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में फिनो बैंक का कार्ड डालकर नकद निकासी की कोशिश की। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति मदद का बहाना बनाकर एटीएम मशीन के पास आया और बातचीत के दौरान उनका कार्ड बदल लिया।
उन्होंने आगे बताया कि जब मशीन से पैसे नहीं निकले, तो वह एटीएम से बाहर आ गए। बाहर निकलते ही मोबाइल पर बैंक से ₹76,475 की निकासी का मैसेज मिला, जिसे देखकर वह हैरान रह गए। तत्क्षण उन्होंने स्थानीय बैंक अधिकारियों और नवगछिया थाना को मामले की जानकारी दी।
नवगछिया थाना अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है तथा आरोपित की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
थाना अध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की है कि एटीएम का उपयोग करते समय सतर्क रहें और किसी भी अजनबी की मदद न लें। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।
