नवगछिया SDPO कार्यालय का आईजी ने किया वार्षिक निरीक्षण, चुनाव और त्योहार को लेकर दिए सख्त निर्देश

SHARE:

प्रेस को जानकारी देते आईजी विवेक कुमार

नवगछिया: चुनाव और त्योहार के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के उद्देश्य से शुक्रवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक कुमार ने नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पुलिस बल द्वारा सलामी परेड दी गई। घंटो तक चले निरीक्षण में पेंडिंग मामलों की स्थिति, अपराध नियंत्रण, चुनावी तैयारियों और मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों को लेकर गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण के उपरांत आईजी विवेक कुमार ने संवाददाता से विशेष बातचीत में बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में अवैध शराब कारोबारियों की पहचान कर उनके  विरुद्ध करवाई,  स्पीडी ट्रायल चलाने, जेल से छूटे कुख्यात अपराधियों पर सतत निगरानी रखने और पुराने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा एवं आगामी चुनाव के मद्देनजर सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और खुफिया तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और गड़बड़ी फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गई।

निरीक्षण के दौरान नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार एवं एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार भी मौजूद रहे। आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को थाना स्तर पर जनता से बेहतर तालमेल और विश्वास कायम करने पर भी विशेष जोर दिया।

नवगछिया : कदवा थाना क्षेत्र में 674.4 लीटर विदेशी शराब के साथ ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

ऐसी और ख़बरों के लिए पढ़ते रहिए News9Global – सच की जुबान, आपके साथ।
📲 हमें फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई