
652 ग्राम ब्राउन शुगर, 2.37 लाख नगद और पांच मोबाइल बरामद
नवगछिया: आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नवगछिया पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। रंगरा थाना क्षेत्र में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की 652 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बुधवार, 1 अक्टूबर को दिन के करीब 11 बजे की गई। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर रंगरा पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम के साथ कार्रवाई में लगाया गया। इसी क्रम में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर संदेह होने पर जब उसे रोका गया, तो वह तेजी से मदरौनी गांव की ओर भागने लगी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेर लिया और वाहन की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से 652 ग्राम ब्राउन शुगर, 2,37,775 रुपये नगद, पांच मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। वाहन में सवार चारों युवक मदरौनी गांव के ही निवासी हैं। पूछताछ के दौरान एक आरोपी हनुमान उर्फ बजरंगी ने कबूल किया कि वह लंबे समय से स्मैक तस्करी के कारोबार में लिप्त है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर रंगरा थाना में पूछताछ की। गिरफ्तार आरोपियों से प्राप्त जानकारियों के आधार पर पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बड़ी बरामदगी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ माह में यह चौथी बड़ी बरामदगी है। इस दौरान कुल 3 किलो 792 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन वाहन, और 11 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।
एसडीपीओ ने कहा कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने और नशा कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए नवगछिया पुलिस प्रतिबद्ध है। इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
–




