नवगछिया:नवगछिया प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख गौतम कुमार पर अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद शनिवार को अनुमंडल सभागार में उपप्रमुख पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव की अध्यक्षता नवगछिया एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह ने की।
चुनाव में कुल आठ पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे, जबकि छह सदस्य अनुपस्थित थे। चुनाव में कदवा दियारा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य ललन कुमार राय ने सभी उपस्थित सदस्यों का समर्थन प्राप्त कर निर्विरोध नवगछिया प्रखंड के नए उपप्रमुख चुने गए।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू, विभिन्न पंचायत समितियों के सदस्य एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
चुनाव संपन्न होने के बाद प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा—

“पूर्व उपप्रमुख के कार्यकाल में विकास कार्यों में लगातार बाधाएं आ रही थीं। जनहित में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। अब नवगछिया प्रखंड के समग्र विकास की दिशा में हम सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे।”
सभा समाप्ति के बाद नवनिर्वाचित उपप्रमुख ललन कुमार राय का पंचायत समिति सदस्यों एवं उनके समर्थकों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। पूरे सभागार में उत्साह और खुशी का माहौल रहा।




