Bhagalpur: नवगछिया : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया जारी है। नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार को नामांकन का तीसरा दिन भी राजनीतिक हलचल से भरा रहा। एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर शैलेंद्र ने बिहपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के दौरान इंजीनियर शैलेंद्र के साथ समर्थकों की भीड़ तो दिखी, लेकिन भाजपा या एनडीए के किसी बड़े नेता की मौजूदगी नहीं रही। इसे लेकर स्थानीय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं, बिहपुर विधानसभा सीट से गुरुवार को दो अन्य उम्मीदवारों ने भी एनआर कटवाया है, जिनमें एक निर्दलीय उम्मीदवार और दूसरे जनसुराज पार्टी से पवन चौधरी शामिल हैं।
गोपालपुर विधानसभा सीट से भी जनसुराज पार्टी के मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह और एक निर्दलीय उम्मीदवार सोनी भारती ने एनआर कटवाया है।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। अनुमंडल कार्यालय परिसर में दिनभर प्रत्याशियों, समर्थकों और मीडिया कर्मियों की आवाजाही बनी रही।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जैसे-जैसे नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आएगी, चुनावी समीकरण और स्पष्ट होंगे। दूसरी ओर, महागठबंधन की ओर से बिहपुर सीट पर अब तक उम्मीदवार तय नहीं होने के कारण अटकलों का बाजार गर्म है।



