नवगछिया : पुलिस जिले के रंगरा गांव में इस वर्ष होली पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। आधुनिकता के इस दौर में जहां एक तरफ डीजे और तेज संगीत का प्रचलन बढ़ रहा है, वहीं रंगरा गांव में भगवती टोला के सरस्वती मंदिर के प्रांगण में जोगीरा गाने की परंपरा आज भी जीवित है। यह परंपरा बसंत पंचमी के बाद से शुरू होकर होली की समाप्ति तक लगातार चलती रहती है।
इस परंपरा के बारे में जब स्थानीय शिक्षक और ढोलक बजाने में प्रसिद्ध पंडित संतोष मिश्रा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यह परंपरा उनके पूर्वजों द्वारा शुरू की गई थी और अब तक यह निरंतर जारी है। वे कहते हैं, “हमारे पूर्वजों के द्वारा शुरू की गई जोगीरा गाने की परंपरा को हम आज भी निभा रहे हैं। हमारे इस ग्रुप में कई महान गायक रहे हैं जो अच्छे पदों पर थे, और उनकी मौत के बाद भी हम लोग यह परंपरा निभा रहे हैं।”
बसंत पंचमी की रात से ही गांव के लोग सरस्वती मंदिर में इकट्ठा होकर ढोलक, मंजीरा, हारमोनियम और अन्य पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर जोगीरा गाने की शुरुआत करते हैं। हर रात 8:30 बजे भगवती वंदना से इस कार्यक्रम की शुरुआत होती है, जो पूरी रात चलता है।
गांवों में गाए जाने वाले होली के गीतों में राग मल्हार, फगुआ, चैता, झूमर, चौताल, नारदी और बारहमासा जैसी छाप देखने को मिलती है। यह गीत गांव के आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाते हैं और साथ ही हमारी समृद्ध लोक संस्कृति को संरक्षित रखने का कार्य करते हैं। रंगरा गांव के लोकगायक जैसे बिपिन सिंह, बबलू सिंह निर्मल सिंह मधुकर सिंह पुरुषोत्तम सिंह गौतम सिंह और अजीत सिंह इस परंपरा को जीवित रखने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनका कहना है कि हमारी परंपरा में होली दो दिनों तक अबीर-गुलाल से मनाई जाती है।
यहां की होली और होलिका दहन भी बेहद खास होते हैं। शिवरात्रि से ही गांव में होली का माहौल बन जाता है और लोग पारंपरिक तरीके से इस त्योहार को मनाते हैं। हालांकि, अन्य गांवों में जहां डीजे के शोर ने पारंपरिक संगीत को दबा दिया है, वहीं रंगरा गांव में अब भी होली के लोकगीतों की मिठास बरकरार है।
लेकिन अब यह लोकपरंपराएं धीरे-धीरे लुप्त हो रही हैं। एक समय था जब बसंत पंचमी से ही गांवों में रातभर होली के गीतों की गूंज सुनाई देती थी, लेकिन अब डीजे और मोबाइल गानों ने इन लोकगीतों को धीरे-धीरे पीछे धकेल दिया है। हालांकि, कुछ गांवों में इस परंपरा को बचाने का प्रयास जारी है।
