NAVGACHIA NEWS: सिर्फ 11 रुपये में रजिस्ट्रेशन, हिन्दू रीति-रिवाज से होगा विवाह
नवगछिया : | नवगछिया की पुण्य भूमि एक बार फिर एक अनूठे आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। सामूहिक विवाह महोत्सव का तीसरा संस्करण आगामी 25 मई 2025 (रविवार) को तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 11 रुपये निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम के संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि इस वर्ष भी सामूहिक विवाह पूर्णतः हिन्दू रीति-रिवाज एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। विवाह समारोह के पश्चात नवविवाहित जोड़ों की ससम्मान विदाई की व्यवस्था भी की गई है।

-
कार्यक्रम की विशेषताएं:
अनाथ, विकलांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के लिए विशेष आमंत्रण
-
नि:शुल्क वरमाला, विवाह सामग्री, भोजन, और विदाई सामग्री
-
विद्वान पंडितों द्वारा नि:शुल्क विधिवत विवाह संपन्न
-
दूल्हा-दुल्हन एवं बारातियों के लिए भोजन व नाश्ते की व्यवस्था
सभी तैयारियों को लेकर नियमित रूप से बैठकें आयोजित की जा रही हैं। आज तेतरी दुर्गा मंदिर में हुई बैठक में सभी समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रत्येक प्रखंड के लिए अलग-अलग धन संग्रह टीमें गठित की गई हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के समस्त आमजन एवं समाजसेवियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

कार्यक्रम से जुड़े पंकज सिंह, मुकेश राय, मितेश रंजन, अर्जुन सिंह, बबलू चौधरी, सुजित कश्यप, अरविंद सिंह, कन्हैया सर, रोनित सिंह, और अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बार भी 25 कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया जाएगा।
इस सेवा भाव से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आह्वान किया है—
“आओ, मिलकर बेटियों का सम्मान करें। आओ, मिलकर कन्यादान करें।”
-
संपर्क करें:
8877951189, 7367919191, 8210287970
ये भी पढ़ें:शादी के एक साल बाद विवाहित प्रेमी ने परीक्षा देने आई पुरानी गर्लफ्रेंड को लेकर फरार किया
CYBER FROAD : नवगछिया में आंगनबाड़ी केंद्र के नाम पर साइबर फ्रॉड, 18,997 रुपये की ठगी
