नवगछिया में ज्योतिबा फुले, डॉ.अंबेडकर जयंती और बी.पी.मंडल स्मृति दिवस पर साझा आयोजन
नवगछिया : सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) सहित अन्य बहुजन संगठनों के साझा बैनर तले 19 अप्रैल को नवगछिया के सम्राट अशोक भवन में जोतिबा फुले, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं बी.पी. मंडल स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए स्वागताध्यक्ष रामदेव यादव ने बताया कि जोतिबा फुले डॉ. अंबेडकर और बी.पी. मंडल एक साथ नवगछिया की धरती पर एक साथ याद किया जा रहा है। अप्रैल माह में तीनों विभूतियों की जन्मतिथि और पुण्यतिथि आती है, ऐसे में यह आयोजन उनके विचारों और संघर्षों को याद करने का सशक्त अवसर है।
राज्य संयोजक रिंकु यादव ने बताया कि जोतिबा फुले ने जिस सामाजिक क्रांति की मशाल जलाई, उसे डॉ. अंबेडकर ने आगे बढ़ाया और बी.पी. मंडल की अध्यक्षता में गठित आयोग की सिफारिशों के आधार पर ही देश के पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिला। उन्होंने कहा कि यह समारोह सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि इन नायकों की विचारधारा के आधार पर आज की सामाजिक चुनौतियों पर विमर्श का मंच भी होगा।





