दैनिक जागरण के बिहार में प्रशासन के 25 वर्षों के गौरवमयी यात्रा की स्मृति में निकाली गई गौरव रथ यात्रा रविवार को नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में पहुंची, जहां जगह-जगह भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
नवगछिया : यात्रा की शुरुआत इस्माइलपुर प्रखंड के जाह्नवी चौक से हुई, जहां जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने मशाल थामकर रथ यात्रा की अगुवाई की। थाना अध्यक्ष बमबम चौधरी द्वारा संपादक संदीप सर एवं उनकी टीम का पुष्प माला से स्वागत कर रथ को आगे बढ़ाया गया।
खगड़ा चौक से लेकर तेतरी दुर्गा मंदिर तक उमड़ा जनसैलाब
खगड़ा चौक पर मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि एवं भाजपा प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने रथ यात्रा का स्वागत किया। वहीं, तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार उर्फ झाबो दा एवं नवगछिया उपप्रमुख गौतम कुमार ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वीरपुर विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र भी उपस्थित रहे। यहां सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने दैनिक जागरण की टीम को सम्मानित किया।
फेक न्यूज से बचाव पर दिया गया संदेश
मंच से संपादक संदीप सर ने ग्रामवासियों को फेक न्यूज से बचने एवं सत्य जानकारी के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “सोशल मीडिया के इस युग में हर खबर को जांचे बिना साझा करना खतरनाक हो सकता है।”

रथ ने किया नवगछिया के हर कोने का भ्रमण
तेतरी से निकलकर रथ यात्रा जीरो माइल होते हुए खरीक बाजार पहुंची, जहां लोजपा नेता सुरेश भगत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। आगे विश्वकर्मा चौक, प्रेसिडेंसी स्कूल, एसपी आवास, नया टोला, नवगछिया स्टेशन सहित विभिन्न स्थलों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुए।
नवगछिया स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार एवं RPF की टीम ने रथ का भव्य स्वागत किया।
महिलाओं और छात्रों ने भी दिखाई सहभागिता
महाराज जी चौक पर महिला जागृति मंच की महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा की गई। बल भारती स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा भी रथ का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
पौधारोपण और पर्यावरण के प्रति संदेश
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की सक्रियता रही उल्लेखनीय
रंगरा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं, अर्जुन कॉलेज के छात्र-छात्राओं और नवगछिया के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यात्रा में उत्साह से भाग लिया। अंत में भागलपुर और कटिहार जिले की सीमा पर कुर्सेला में मशाल स्थानीय रिपोर्टर टार्जन जी को सौंपी गई।
इस गौरव यात्रा ने न केवल जागरण के 25 वर्षों की सफल यात्रा को जनमानस से जोड़ा, बल्कि समाज में जागरूकता, संवाद और पत्रकारिता के महत्व का भी संदेश दिया




