नवगछिया : डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा उत्तर पंचायत के रजक टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से पहुंचाना था।
शिविर में “हर टोला – हर परिवार – हर सेवा”, “सरकार आपके द्वार” और “विशेष विकास शिविर” जैसे अभियानों के अंतर्गत मौके पर ही कई मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें बिजली कनेक्शन, भूमि सुधार से जुड़ी समस्याओं की ऑन द स्पॉट सुनवाई एवं समाधान किया गया।

श्रम संसाधन विभाग की ओर से निर्माण श्रमिकों के लिए लेबर कार्ड का वितरण किया गया। इसका वितरण शिविर के नोडल पदाधिकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री आर्यन राज के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि विकास मित्रों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने-अपने पंचायत में अनुसूचित जाति और जनजाति के परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
NAVGACHIA NEWS : नवगछिया में फिर से गूंजेगी शहनाइयां, 25 मई को तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में होगा सामूहिक विवाह महोत्सव का तृतीय संस्करण
ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंदों तक समय पर पहुंच रहा है।
