NAVGACHIA : कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए भागलपुर जिला अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के भिट्ठा गांव निवासी भारतीय सेना के हवलदार संतोष यादव के सर्वोच्च बलिदान पर पूरा बिहार गर्वित है। सोशल मीडिया पर शहीद को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
सांसद अजय मंडल ने जताया गर्व:
भागलपुर सांसद अजय मंडल ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से शहीद को नमन करते हुए लिखा, “नवगछिया की पावन धरती ने एक बार फिर अपना वीर सपूत राष्ट्र के चरणों में अर्पित कर दिया। श्री संतोष यादव जी की अद्वितीय वीरता और सर्वोच्च बलिदान को राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा। ऐसे अमर शहीद को शत्-शत् नमन।”

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा – देश का गौरव:
राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, “बिहार के एक और वीर सपूत, भागलपुर जिला के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम भिट्ठा निवासी भारतीय सेना के हवलदार श्री संतोष यादव जी ने कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके अदम्य साहस को कोटि-कोटि नमन।”

पूर्व विधायक अमित राणा का आह्वान:
पूर्व विधायक अमित राणा ने सोशल मीडिया पर शहीद संतोष यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “देश को ऐसे अमर बलिदानियों पर गर्व है। सरकार को अब पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए। वीर शहीद को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।”

