नवगछिया : देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत शहीद संतोष यादव के सम्मान में मंगलवार, 21 मई को इस्माइलपुर प्रखंड के भिट्ठा गांव पहुंचे पूर्व विधायक अमित राणा ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि इस कठिन समय में वे पूरी तरह परिवार के साथ खड़े हैं।

पूर्व विधायक ने कहा, “हम शहीद संतोष यादव जी के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने देश के लिए जो त्याग किया है, वह अतुलनीय है। हमें गर्व है कि वे हमारे देश के सच्चे वीर सपूत हैं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं उन्हें हरसंभव मदद देने को तैयार हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि देश का हर नागरिक शहीद के ऋण से उऋण नहीं हो सकता। ऐसे वीरों की शहादत को स्मरण रखना और उनके परिवार का सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
BHAGALPUR NEWS : कश्मीर में शहीद हुए भागलपुर के लाल संतोष यादव को श्रद्धांजलियों का सिलसिला, राजनीतिक दलों ने दी वीर सपूत को अंतिम सलामी
पूर्व विधायक की इस संवेदना और आश्वासन से गांववासियों को भी भावनात्मक संबल मिला। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.
