BHAGALPUR NEWS: पीरपैंती रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्प, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मिल रहीं अत्याधुनिक सुविधाए

SHARE:

 

18.93 करोड़ की लागत से हो रहा है पुनर्विकास, यात्रियों को मिलेगा आधुनिक अनुभव

 

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले स्थित पीरपैंती रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तेजी से किया जा रहा है। पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाला यह एनएसजी-5 श्रेणी का स्टेशन अब आधुनिक सुविधाओं से लैस एक आकर्षक केंद्र के रूप में उभर रहा है। यात्रियों की बढ़ती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का पुनर्विकास ₹18.93 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।

 

फर्स्ट क्लास सुविधाओं की सौगात

 

स्टेशन के पुनर्विकास के पहले चरण में सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नलिंग, दूरसंचार, साइनेज, लिफ्ट स्थापना और 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण कार्य शामिल हैं। आधुनिक अग्रभाग (फसाड), आकर्षक मूर्तियां, सौंदर्यपूर्ण प्रकाश व्यवस्था और बेहतर इंटीरियर से स्टेशन का नया स्वरूप तैयार किया जा रहा है।

 

यात्रियों की सुविधा के लिए विकसित की गई प्रमुख व्यवस्थाएं:

  • प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, कार्यकारी लाउंज, महिला प्रतीक्षालय और आरक्षित लाउंज
  • आगमन एवं प्रस्थान ब्लॉकों का  विकास और कंकोर्स क्षेत्र का निर्माण
  • स्टेशन परिसंचरण .क्षेत्र का विस्तार, जिससे आवागमन होगा सुगम
  • इनडोर और आउटडोर वीडियो दीवारों के माध्यम से यात्रियों को मिलेगी गतिशील जानकारी
  • स्पष्ट एवं व्यापक साइनेज व्यवस्था
  • दिव्यांगजन-अनुकूल बुनियादी ढाँचा, जिससे हर यात्री को मिले सुविधा

स्थानीय संस्कृति से सजी आधुनिकता की झलक

पुनर्विकास में स्थानीय कला और आस-पास के ऐतिहासिक स्मारकों की प्रेरणा से स्टेशन का डिज़ाइन तैयार किया गया है, जिससे यह न केवल एक आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बनेगा बल्कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत की भी पहचान बनकर उभरेगा।

 

पीरपैंती रेलवे स्टेशन का यह कायाकल्प भारतीय रेलवे की उस दूरदर्शिता को दर्शाता है जिसमें आधुनिकता के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की गहरी सोच समाहित है। यह परियोजना आने वाले समय में यात्रियों के लिए एक सुखद एवं सुविधाजनक अनुभव सुनिश्चित करेगी।

 

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई