पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, हथियार व कारतूस बरामद
नवगछिया: नवगछिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे रंगरा थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी सनोज मंडल उर्फ गुरुदेव मंडल उर्फ फूफा एनकाउंटर में मारा गया। यह कार्रवाई मुरली चौक से 500 मीटर दूर मछली जलकर के पास की गई।

सूचना के अनुसार, नवगछिया पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि अपराधी फूफा अपने गिरोह के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गिरोह का सरगना सनोज मंडल ढेर हो गया, जबकि अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटनास्थल पर जुटे आला अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार, एसटीएफ डीएसपी, फॉरेंसिक टीम सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई गई और शव को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां दो गोलियों से घायल होने की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की भी रिकॉर्डिंग की गई।
परिवार ने जताया किनारा, भाई ने कहा— 2017 से संबंध तोड़ लिया था
एनकाउंटर की जानकारी मिलते ही मृतक की बहन मीणा देवी और बाद में भाई छोटू मंडल परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे। छोटू मंडल ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने 2017 में ही सनोज से सभी पारिवारिक रिश्ते खत्म कर लिए थे और कोर्ट में जाकर उसे कानूनी रूप से अलग कर दिया था, ताकि पुलिस की दबिश से बाकी परिवार को राहत मिल सके।

गिरफ्तारी से बचता रहा, ओवरकॉन्फिडेंस बना मौत का कारण
मृतक पांच भाइयों में से एक था। दो भाई गुजरात में काम करते हैं और अन्य मजदूरी करते हैं। 2022 में इसी कुख्यात अपराधी ने तत्कालीन एसडीपीओ दिलीप कुमार पर भी हमला किया था, जिसमें जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ था। इसके बावजूद उसने अपराध की दुनिया नहीं छोड़ी और ओवरकॉन्फिडेंस में पुलिस के सामने खुलेआम आता-जाता रहा।
सूत्रों के मुताबिक, वह अपने परिवार से अलग रहकर गिरोह संचालित करता था, लेकिन अपने अवैध कमाई का पैसा बहन के जरिए घर भेजता था। हाल ही में होमगार्ड अपहरण कांड में भी उसका नाम सामने आया था, जिसे नवगछिया पुलिस ने सुलझाया था।
अपराध की दुनिया में हलचल, कुछ बड़े अपराधियों ने जताई खुशी
एनकाउंटर के बाद अपराध जगत में हलचल मच गई है। सूत्रों की मानें तो कई बड़े अपराधियों ने फूफा की मौत पर राहत की सांस ली है। पुलिस को घटनास्थल से हथियार और खोखा बरामद हुआ है।

एसपी ने बताया बड़ी सफलता
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। सनोज मंडल पर नवगछिया, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा सहित कई जिलों में दो दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। पुलिस लगातार गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
