नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर गांव निवासी अभिनंदन कुमार एटीएम फ्रॉड के शिकार हो गए। नवगछिया स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 41,500 रुपये निकाल लिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिनंदन कुमार मंगलवार को एक्सिस बैंक के एटीएम से ₹25,000 निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान एटीएम में मौजूद एक अजनबी ने उन्हें एक बार में केवल ₹20,000 निकासी की जानकारी दी। भरोसे में आकर अभिनंदन ने अपना एटीएम कार्ड और पासवर्ड उस व्यक्ति को बताया। पहले 20,000 रुपये निकाले गए, लेकिन दूसरी बार निकासी असफल रही। इसके बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया।
कुछ ही देर बाद जब अभिनंदन एटीएम से बाहर निकले और थोड़ी दूरी पर पहुंचे, तो उनके मोबाइल पर 41,500 रुपये की निकासी का मैसेज आया। मैसेज पढ़ते ही वह घबरा गए और तुरंत एक्सिस बैंक पहुंचे। जांच के दौरान पता चला कि उनके पास जो एटीएम कार्ड है, वह शैलेंद्र सिंह नामक व्यक्ति का है।
अभिनंदन कुमार ने आशंका जताई कि एटीएम में मौजूद उसी अज्ञात व्यक्ति ने चालाकी से उनका कार्ड बदल दिया और खाते से रकम उड़ा ली। उन्होंने इस मामले में नवगछिया साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
इस संबंध में साइबर पुलिस ने बताया कि एटीएम फ्रॉड का मामला साइबर थाने के अंतर्गत नहीं आता है, इसलिए यह केस नवगछिया थाना को ट्रांसफर किया जाएगा।
स्थानीय प्रशासन और बैंक प्रबंधन से लोगों से अपील की है कि वे एटीएम का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति की मदद लेने से बचें।
