bhagalpur news : गुमशुदा छात्रा का शव खेत में बरामद, लापरवाही पर रंगरा थाना की महिला पुलिस अफसर निलंबित

SHARE:

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत और पुलिस की ढिलाई ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। युवती की गुमशुदगी के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में अपर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० पूजा कुमारी को नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, नवगछिया निर्धारित किया गया है।

घटना का सिलसिला 31 मई 2025 से शुरू हुआ, जब किशोर मंडल नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी के 30 मई को दोपहर 1 बजे घर से जी.बी. कॉलेज, नवगछिया के लिए निकलने के बाद लापता होने की सूचना रंगरा थाना को दी थी। प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी अपर थानाध्यक्ष पूजा कुमारी को सौंपी गई थी।

लेकिन जांच अधिकारी द्वारा न तो घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, न ही पीड़ित परिजनों से संवाद स्थापित किया गया। युवती की बरामदगी या तकनीकी साक्ष्य जुटाने की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया।

03 जून 2025 की सुबह, रंगरा थाना को सूचना मिली कि सधुआ रेलवे ढाला से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक मकई के खेत में एक अज्ञात युवती का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान गुमशुदा छात्रा के रूप में की। शव की बरामदगी से क्षेत्र में आक्रोश और तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता और ढिलाई को लेकर जोरदार विरोध दर्ज कराया। इसके बाद नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए पु०अ०नि० पूजा कुमारी को उनके कर्तव्यों में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता और मनमाने आचरण का दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया।

साथ ही, थानाध्यक्ष पु०अ०नि० आशुतोष कुमार को उक्त कांड की जांच का प्रभार अविलंब सौंपते हुए निर्देश दिया गया है कि वे इस मामले में गंभीरता से आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

एसपी कार्यालय की ओर से इस बाबत आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment