नवगछिया: परवत्ता थाना क्षेत्र में जपतैली गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन पर नाचते युवकों द्वारा सड़क किनारे खेत में घुसकर मकई की फसल को नुकसान पहुंचाने पर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्साए किसान ने लाठी से युवकों की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद इलाके मे मामला गरमाया
घटना बीती रात 28 मई की है, जब परवत्ता थाना क्षेत्र के जापतैली गांव में दुलो शर्मा की बेटी की शादी थी। बारात में ‘ कानफोडू आवाज वाले ‘ डीजे के साथ नाचते हुए युवक रास्ते के किनारे किसान निरंजन राय के मकई के खेत में घुस गए। खेत में नाचने और फसल को रौंदने से नाराज किसान ने पहले कई बार चिल्लाकर युवकों को रोका, लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्होंने लाठी से हमला कर दिया।

इस घटना के बाद अभिमन्यु कुमार, पिता कर्मचारी हरिजन, ने एससी-एसटी थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि खेत में हो रहे हंगामे को लेकर जब वह बात करने गए, तो निरंजन राय ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और दो लाठी से मारा।
एससी-एसटी थाना प्रभारी महेश लाल राम ने बताया कि “आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।”
bhagalpur news : नवजात बेटी को दुल्हन की तरह सजी कार में लेने पहुंचा परिवार, अस्पताल कर्मी भी रह गए दंग
इस घटना के बाद गांव में पुलिस की नजर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी समारोह के दौरान शोर और अव्यवस्था की वजह से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे आयोजनों में निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटनाएं न हों।
