बीते दिन 12 मार्च को हुए दुष्कर्म के प्रयास मामले में गोपालपुर थाने में पोक्सो एक्ट का एक आरोपी गिरफ्तार
नवगछिया: पुलिस जिला नवगछिया में गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़िता के मां के बयान पर गोपालपुर थाने में दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं उनकी टीम द्वारा इस कांड में आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि पीड़ित लड़की की मां के आवेदन में बताया गया कि अपनी बेटी को घर में छोड़ अपने पति के साथ वह शादी में गई हुई थी तभी उनकी पुत्री को घर में अकेला पाकर पड़ोस के दो लड़कों ने घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे तभी उनकी पुत्री के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर की अन्य सदस्य के जग जाने के कारण दोनों लड़के वहां से भाग गए.
इस मामले में गोपालपुर में आवेदन दर्ज कराया गया था जो की कांड संख्या 73/25 था जिसमें की विभिन्न धाराओं में पॉस्को एक्ट सहित मामला दर्ज किया गया था जिसमें थाना अध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना मिशन नियुक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हो गई.
इस संबंध में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान प्रहलाद कुमार तीनतंगा करारी निवासी के रूप में हुई.
इस मामले में अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है वहीं गोपालपुर थाना द्वारा पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया गया और वही कोर्ट में BNSS धारा 183 के तहत बयान दर्ज करवाया गया.
